रेवदर। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर से आई टीम ने सिरोही जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जाकर मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति रेवदर की कुछ चुनिंदा ग्राम पंचायतों में भी जाकर मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत धवली में महानरेगा के अंतर्गत चल रहे कई कार्यों का ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर से आई टीम एवं सांख्यिकी अधिकारी सुमन मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने धवली ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों के प्रति संतुष्टि जताई एवं सभी कार्यो को गुणवत्तापूर्ण पाया गया।
निरीक्षण के दौरान एक्सईएन शंकरलाल, एईएन दिनेश सिंह चौधरी, जेटीए दिनेश वैष्णव, ओमप्रकाश धाकड़, सरपंच किरण कुंवर सुल्तान सिंह देवड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता मदनसिंह थल, कनिष्क लिपिक महेश कुमार आदि मौजूद थे।