रेवदर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम वह कानून है जिसके तहत प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में 100 दिन का गारंटी से रोजगार प्राप्त होता हैं।
आज ग्राम पंचायत रेवदर में इसी मनरेगा के तहत कार्य करने वाले मेटो का प्रशिक्षण रखा गया था। इस दौरान ग्राम पंचायत मारोल, वरमाण,वासन, रेवदर, भेरूगढ़, जोलपुर आदि ग्राम पंचायत के मेटो को ट्रेंनिग दी गई। इस दौरान प्रशिक्षण में ज्यादातर महिलाएं मौजूद थी जो कि काफी अच्छी बात थी।
इस दौरान दिनेश सिंह चौधरी एईएन मनरेगा, प्रदीप कुमार जेटीए, रोजगार सहायक प्रकाश गर्ग, मलाराम वासन, रणजीत सिंह रेवदर आदि ने मेट प्रशिक्षण में सहयोग दिया।