सोरड़ा। दो दिवसीय कैम्प में 1260 परिवारों का हुआ पंजीकरण साथ ही कैम्प से पूर्व 513 परिवारों का हुआ था पंजीकरण।
राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरड़ा में दो दिवसीय शिविर का शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम एवं सरपंच लेहराराम भाट के सानिध्य में आज समापन किया गया। आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता भैराराम चौधरी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने आमजन के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रुपये से पेंशन शुरू, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री जैसी सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित करने का उत्कृष्ट कार्य किया गया हैं। जो वर्तमान में महंगाई से राहत का काम कर रही हैं। शिविर में ग्रामीण सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन करवा रहे थे इस दौरान किसानों एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।
इस दौरान कांग्रेस नेता करसन पंचाल मण्डार,हीरसिंह बीका, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, ललित कुमार भाट जिला यूथ कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व सरपंच बाँट, सवाराम चौधरी, रणछोड़ प्रजापत, महेश अग्रवाल, मानाराम चौधरी,रावताराम चौधरी, प्रकाश चौधरी, शान्तिलाल, शकूर भाटी, मोंटू सोनी, अजाराम, इम्तियाज भाटी, धनाराम, फिरोज, एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिविर में भाग लिया एवं व्यवस्था को संभाला।
इस दौरान शिविर में रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, प्रिंसिपल अनिल कुमार जीनगर, कृषि अधिकारी पुराराम चौहान, नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, कनिष्क लिपिक कांतिलाल, रमेश कुमार,अमृत लाल, किसान नेता सुजान सिंह वड़वज, सहकारी समिति व्यवस्थापक नारायण लाल राणा, रुड़ाराम, आईटी विभाग से बलदेव राम, बिजली विभाग से एईएन कुलदीप शर्मा, जलदाय विभाग से गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा,आकाश सहित कई कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। आयोजित दो दिवसीय शिविर में अडाणी फाउंडेशन से चंचल कुमारी के नेतृत्व में महिला कार्मिकों एवं कम्प्यूटर अनुदेशकों ने काफी उत्कृष्ट कार्य किया।