पामेरा। कोली समाज के तेज तर्रार कांग्रेस नेता मोतीराम कोली ने आज पामेरा ग्राम पंचायत में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में भाग लिया।
उन्होंने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार आमजन के दुःख दर्द को समझती है। इसीलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैम्प का हर ग्राम पंचायत पर आयोजन किया हैं। इसमें आमजन को मुफ्त राशन, दो माह में 200 यूनिट फ्री घरेलू बिजली, दो माह में 4000 यूनिट फ्री कृषि की बिजली, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, कम से कम 1000 रुपये पेंशन, 125 दिन रोजगार, 500 में गैस सिलेंडर,कामधेनु बीमा के तहत प्रति गाय 40 हजार रुपये का बीमा अधिकतम 2 गाय तक सहित कई योजनाओं का लाभ घर बैठे देने का भागीरथी प्रयास किया हैं। उन्होंने आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की।
राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर कैम्प में महिलाओं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा देखने को मिल रही हैं। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत आज पामेरा में महंगाई राहत शिविर में उपखंड अधिकारी दुदाराम, कांग्रेस नेता एवं जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, शिवशंकर कर्मावत, एवं सरपंच प्रवीणा देवी त्रिकमाराम गर्ग द्वारा ग्रामीणों को गारंटी कार्ड, नाम शुद्धि पत्र का वितरण किया गया। शिविर में आए सभी अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम ने ग्रामीणों से राशन वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया। शिविर में उपखंड अधिकारी दुदाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने आमजन के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रुपये से पेंशन शुरू, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री जैसी सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित करने का उत्कृष्ट कार्य किया गया हैं। जो वर्तमान में महंगाई से राहत का काम कर रही हैं। शिविर में ग्रामीण सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन करवा रहे थे इस दौरान किसानों एवं महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि त्रिकमाराम गर्ग, उपसरपंच मफतलाल माली,दिनेश कुमार, लक्ष्मण माली, दिलीप सिंह, जगदीश कुमार, जगदीश धारावत सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने शिविर में भाग लिया एवं व्यवस्था को संभाला।
इस दौरान शिविर में नायब तहसीलदार किशन लाल सैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी पवन कुमार ओसवाल, बनवारीलाल, प्रिंसिपल गमनाराम कोली, जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा, आकाश, आयुर्वेद विभाग से आयुर्वेद वैद्य मनीष कुमार, चिकित्सा विभाग से अजयसिंह, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी जगदीश बोहरा, सहकारी समिति व्यवस्थापक रमजान खान, विद्यालय शिक्षा सहायक जगदीश राव, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।