लूणोल। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत लूणोल ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आज सरपंच मंशी देवी कोली एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला द्वारा शुभारंभ किया गया।
आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई।सरपंच मंशी देवी कोली ने अपनें हाथों से ग्रामीणों को योजनाओं के गारंटी कार्ड का वितरण किया। महंगाई राहत कैम्प को लेकर ग्रामीणों में दिखा खासा उत्साह, महिला, बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी लाभ सुनिश्चित करने को दिखे उत्सुक। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया।
इस दौरान कैम्प में तहसीलदार जगदीश विश्नोई, एसीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, जयंतीलाल कोली, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश कुमार देवासी, रमेश कुमार प्रजापत, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, स्थानीय ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक, पंचायत-विद्यालय सहायक, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक लाखाराम मेघवाल ने शिविर में भाग लिया एवं व्यवस्था को संभाला। इस दौरान कैम्प में ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष हीराराम अग्रवाल, कांग्रेस रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लाखाराम चौधरी, पूनमचंद पुरोहित, हरषुल अग्रवाल, आदि कई अतिथियों ने भी भाग लिया।
इस दौरान शिविर में जलदाय विभाग से एईएन गोविंदलाल मीणा, आईटी विभाग से बलदेव राम, कम्प्यूटर अनुदेशक अरविंद कुमार, संजय कुमार, ऑपरेटर अजित कुमार, आरआई जगदीश रावल, कृषि विभाग से पुष्पेंद्र सिंह, पटवारी रामाराम देवासी सहित कई विभागों के कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।