मण्डार। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मण्डार में दो दिवसीय शिविर का शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम एवं सरपंच परबतसिंह के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया।
आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया। इस दौरान ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी को वार्ड नंबर में किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने एवं भूमि नीलाम कर वहाँ व्याप्त जनसमस्याओं का समाधान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
साथ ही ग्रामीणों ने जुआदरा नदी पर बांध बनाने, करगसा नाला पर अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब खुदवाने, मण्डार बस स्टैंड पर बंद पड़े शौचालय को चालू करने आदि के बारे में ज्ञापन सौपे।
वही गाडलिया लोहार समाज के लोगों ने भी शिविर प्रभारी को एवं कैम्प में आए कांग्रेस नेता केवलचंद गुलेच्छा को ज्ञापन सौप कर खसरा नंबर 954 की जमीन के संबंध में ज्ञापन सौपा। इस दौरान कैम्प में कांग्रेस मण्डार मंडल अध्यक्ष सुरेश प्रजापत एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिविर में आए ग्रामीणों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान शिविर में पूर्व जिला प्रमुख अनिता बाकोलिया, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, महिला बाल विकास विभाग से घेवरचंद राठौड़, बीसीएमओ रितेश सांखला, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, प्रिंसिपल कालूराम रावल, कृषि अधिकारी पुराराम चौहान, नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, मोहम्मद रफीक, पटवारी अशोक विश्नोई, लिपिक हरीश दवे, सहकारी समिति व्यवस्थापक मावाराम, सकीना बोहरा, वसनाराम पुरोहित, मुकेश प्रजापत, राहुल खंडेलवाल, महेश अग्रवाल, करसन पंचाल, इब्राहिम भाटी, शकूर भाटी, कमलेश कुमार, मीठाराम सोनी, रणछोड़ प्रजापत, इम्तियाज भाटी सहित कई कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।