जेतावाड़ा। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत जेतावाड़ा ग्राम पंचायत में दो दिवसीय महंगाई राहत शिविर का आयोजन हैं। आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग,आयुर्वेद चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों की स्टाल लगाई गई। कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर, प्रतिमाह 100 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, प्रतिमाह 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 9 योजनाओं में पंजीयन कराया।
आयोजित कैम्प में उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, सरपंच शान्तिलाल भाट, नायब तहसीलदार पारसकुमार राणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, शिक्षा विभाग से रमेश कुमार बुनकर आदि प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही।
इस दौरान किसान नेता हीरसिंह बीका, दिनेश कुमार चौधरी, केहराराम पुरोहित, पदमाराम चौधरी, टीम रक्षक सेवा संस्थान अध्यक्ष इंजी. हितेश कुमार सहित कई किसान उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार गोयल, रणजीत कुमार वाणिका, रोजगार सहायक अमृत लाल, कनिष्ठ लिपिक समरथा राम, कांतिलाल, आयुर्वेद विभाग से वैद्य लाजवंती कंसारा, मुकेश कुमार, सहकारी समिति से थानसिंह, रणजीत सिंह सोलंकी सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे।
शिविर में आईटी विभाग से बलदेवराम, कम्प्यूटर अनुदेशक संजय कुमार, अरविंद कुमार, अजित कुमार एवं अदाणी फाउंडेशन से चंचल चौधरी एवं उनकी संगीनी टीम द्वारा सह-सहयोग स्वरूप पंजीकरण का कार्य किया गया। पूर्व शिविर में 553 एवं दो दिवसीय शिविर में 800 से अधिक परिवारों का पंजीकरण कर लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया।
जल जीवन मिशन के तहत तोड़ी गयी सीसी सड़क का मुद्दा छाया रहा शिविर में
ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंदर बन रही पानी की टंकियों के साथ घर-घर पानी के नल पहुंचाने को लेकर सड़क को खोद कर पाइप लाइन बिछाई गयी थी। ठेकेदार द्वारा सड़क को टूटा हुआ ही छोड़कर जाने से आमजन के लिए चलने में भी मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसको लेकर कई ग्रामीणों एव वार्ड सदस्यों द्वारा उपखंड अधिकारी को लिखित में शिकायत की गयी तथा इसको लेकर खेद जताया। जिस पर उपखंड अधिकारी द्वारा इस पर तुरन्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।