मण्डार। श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार के छात्र जसवंत कुमार पुत्र जगदीश कुमार घांची ने मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुसार विद्यार्थियों में गांधी जी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित राज्य स्तरीय महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-2022 में सिरोही जिला स्तर पर ग्रुप दो (कक्षा 9 से 12 वर्ग) में 84 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (District Level Rank -I) हासिल किया हैं।
आयोजित परीक्षा में जसवंत कुमार ने सिरोही जिला स्तर पर ग्रुप दो (कक्षा 9 से 12 वर्ग) में 84 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान (District Level Rank -I) हासिल किया हैं।
जिसकों लेकर श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार , मित्रों एवं परिवारजनों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। छात्र जसवंत कुमार ने श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार का नाम भी पूरे राज्य में रोशन किया हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल दसवीं कक्षा में भी जसवंत कुमार ने लगभग 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में मण्डार गांव एवं श्री राजेश्वर विद्या मंदिर का नाम रोशन किया था।