रेवदर। क़स्बे के जीरावल चार रास्ते पर श्री महादेव स्वीट्स एंड नमकीन का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ किया गया। इस दौरान संचालक घेवर राम देवासी ने बताया कि हमारें यहाँ पर सभी प्रकार की मिठाईयां, नमकीन, कचोरी, समोसा एवं भजिया ताजा एवं शुद्ध मिलेगा।
नवरात्रि के अवसर पर हम ग्राहकों के लिए बेहतरीन मिठाई एवं नमकीन भी लेकर आए हैं। वही दशहरा एवं दीपावली पर भी बढ़िया मिठाई, नमकीन एवं नाश्ते की सुविधा देंगे।
ग्राहक एक बार पधार कर सेवा का मौका अवश्य देवे। शुभारंभ पर रेवदर प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी एडवोकेट, भोमाराम देवासी, तलसाराम, घेवरराम देवासी, निम्बाराम देवासी एडवोकेट आदि मौजूद थे।