पिण्डवाडा। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, सिरोही के द्वारा पिण्डवाडा ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित रा.उ.मा.वि. पिण्डवाडा के खेल मैदान में आयोजित 03 दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का समापन समारोह उप-जिला प्रमुख श्रीमती मनीषा मीणा, नगर पालिका पिण्डवाडा के अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल पुरोहित, यु.सी.ई.ओ. मनोहर लाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापत ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार रखते हुए कहा कि देश को आजादी दिलाने में हमारे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को हमें याद करते हुए उनके सिद्धांतों पर चलने की आवश्यकता हैं।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल पुरोहित ने युवा पीढ़ी से प्रदर्शनी के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेकर देश के विकास में ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने की अपील की। पुरोहित ने युवा शक्ति से अपने परिवार में वंचित रहे सदस्यों का कोविड टीकाकरण अति शीघ्र करवाने की अपील की जिससें कि कोविड-19 की तीसरी लहर को फैलने से रोका जा सके।
यू.सी.ई.ई.ओ मनोहर लाल ने 1857 की क्रांति, सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए त्याग, समर्पण पर एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।
प्रारंभ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरों, सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए तीन दिवसीय प्रदर्शनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आजादी से जुडे 50 पैनलो के माध्यम से 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता आंदोलनों एवं घटनाओं को दर्शाया गया हैं। इसके अलावा राजस्थान से जुडे ऐतिहासिक स्थलों जिसमें नसीराबाद, मानगढ धाम, बिजोलिया तथा डाबडा जिला नागौर को भी दर्शाया गया हैं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदर्शनी को देखने के लिए ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित विवेकानंद शिक्षण संस्थान, आदर्श विद्या मंदिर, युरेका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, महिला एवं बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका के सफाई कर्मचारी ने हिस्सा लिया।
इससे पूर्व अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और फैंसी-ड्रेस, पेंटिंग, निबंध , प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन में विशिष्ट सहयोग के लिए श्रीमती हेमलता पाराशर एवं दिनेश खंडेलवाल को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अली खान एंड पार्टी बाड़मेर के कलाकारों के द्वारा देशभक्ति पर कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सीडीएस रावत एवं उनके साथी-गण को देश के लिए बलिदान के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।