अनादरा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज राजीव गांधी सेवा केंद्र अनादरा में आस-पास की 13 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और एएनएम हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त विकास अधिकारी एवं दक्ष प्रशिक्षक भरत सिंह वाघेला ने बताया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त, स्वच्छ, हरित, ढांचागत रूप से आत्मनिर्भर, सामाजिक रूप से सुरक्षित, न्यायपूर्ण, सुशासन युक्त, पर्याप्त जल संसाधन युक्त, स्वस्थ , महिला एवं बाल हितैषी पंचायत बनाना हैं। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय 9 संकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी संकल्पों पर बारीकी से प्रकाश डाला।

साथ उन्होंने सभी सहभागियों को ग्राम पंचायत के सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में भी गहनता से जानकारी दी। इस दौरान सहभागियों ने विभिन्न बिंदुओं पर आपसी तर्क-वितर्क कर शंकाओं का समाधान भी किया। आयोजित कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से एएनएम कार्यकर्ताओं की अच्छी भागीदारी रही। इस दौरान कार्यशाला में अनादरा ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, कनिष्ठ लिपिक हरीश दवे, कनिष्ठ लिपिक कालूराम, रोजगार सहायक छोगा राम, वार्ड पंच लता कुमारी, भंवर सिंह, गोपाल मेघवाल, सरेदान चारण सहित कई वार्ड पंच मौजूद थे।