रेवदर। एबीवीपी रेवदर इकाई ने आज जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने राजकीय महाविद्यालय रेवदर को स्नातक से स्नातकोत्तर करवाने का आग्रह किया ताकि उपखंड के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर हेतु सिरोही और आबूरोड की इतनी दूरी तय न करनी पडे।
साथ ही सरलता पूर्वक अपने उच्च अध्ययन को सुगमता पूर्वक पूर्ण कर सके एवं साथ ही उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि डीएमएफटी फण्ड से मुख्य सड़क मार्ग से महाविद्यालय के प्रवेश द्वार तक रोड बनवाया जाए इस संबंध में भी उन्होंने जिला प्रमुख से आग्रह किया। इस दौरान एबीवीपी युवा कार्यकर्ता प्रवीण मेवाड़ा,सूरजपाल सिंह,जितेंद्र मेघवाल, श्रवण सिंह,विपुल राव, अशोक राणा,श्रवण,कैलाश,प्रीति,जिनल अर्चना,संजु,लक्ष्मण,गवरी,आशा,डाली,वीरेंद्र ,अंकेश,दिनेश,मनीषा,मदन,प्रवीण सहित कई विद्यार्थीगण उपस्थित थे।