कालन्द्री। गरबा महोत्सव में बेटी-बचाओं, बेटी-,पढाओं, शिक्षा ही जीवन का आधार है, जल ही कल है और जल ही जीवन है तथा पर्यावरण संरक्षण तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण आदि नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
गरबा महोत्सव में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ समाज में एक अच्छा संदेश भी दिया जा रहा हैं। निकट के मामावली गांव में गरबा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।
राजपुरोहित युवा संघ सेवा समिति मामावली के तत्वावधान में आयोजित गरबा महोत्सव परवान पर हैं। प्रतिदिन अलग-अलग परिधान पहनकर गरबा नृत्य किया जा रहा है साथ ही प्रतिदिन ड्रेस कोड अलग रहता हैं।
क्षेत्र में प्रतिदिन अलग-अलग परिधान में गरबा नृत्य एकमात्र मामावली गांव में आयोजित हो रहा है जिसे देखने मामावली गांव समेत दूर-,दूर से लोग आ रहे हैं। नवरात्रि पर्व पर प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ महाआरती व प्रसादी का वितरण किया जा रहा हैं।
राजपुरोहित युवा मंडल मामावली इस दौरान बड़े ही जी-जान से व्यवस्था में लगा हुआ है साथ ही महोत्सव में भाग लेने भारी संख्या में गांव के प्रवासी भी घर आए हुये। साथ ही गरबा महोत्सव में बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, शिक्षा ही जीवन का आधार है,जल ही कल है और जल ही जीवन है तथा पर्यावरण संरक्षण तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
गरबा महोत्सव में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ समाज में एक अच्छा संदेश भी दिया जा रहा हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने किए गए नवाचार के लिए राजपुरोहित युवा संघ सेवा समिति मामावली का आभार जताते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित जुगनू की खास रिपोर्ट।