मारोल। ग्राम पंचायत मारोल में शुक्रवार को रंजीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
इस दौरान रंजीत चौधरी द्वारा मारोल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के परिवाद को सुना गया एवं संबंधित विभाग को नियमानुसार समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपनें-अपनें विभाग की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। मारोल सरपंच द्वारा पेयजल एवं विद्युत विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारें में अवगत कराया गया।
विकास अधिकारी रेवदर हेमाराम द्वारा ग्रामीणों को आगामी 6 दिसम्बर को पंचायत समिति रेवदर में आयोजित होने वाले घुमन्तु, विमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु शिविर के बारें में जानकारी दी गई।
आयोजित रात्रि चौपाल में मारोल सरपंच उषा कंवर गणपत सिंह देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य तख्त सिंह, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी, बाल विकास विभाग से घेवरचंद, विद्युत विभाग से मुकेश जीनगर, पीडब्ल्यूडी से अर्जुन देवासी, जलदाय विभाग से गोविन्द लाल, खुशीराम, गणपत सिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत, मदन जोशी, रतन कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।