सिरोही। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइड लाईन की पालना करवाने व वैक्सीनेशन के बारें में दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि गृह विभाग द्वारा जारी नई गाइड लाईन में दिए गए दिशा-निर्देशों की सिरोही जिले में क्रियान्विति के लिए समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट एवं समस्त तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्राधिकार क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उपायों की सम्पूर्ण क्रियान्विती के लिए उत्तरदायी होंगे। अन्य सभी लाईन विभागों के अधिकारी निर्दिष्ट क्षेत्र में इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स के अधीन कार्य करेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स विशेष रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि अस्पतालों के बुनियादी ढांचे के विस्तार एवं वृद्धि के लिए संसाधनों, श्रमिकों और सामग्री को जुटाने के लिए सभी प्रयास बिना किसी बाधा के जारी रहेंगे। इन्सीडेन्ट कमाण्डर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि आदेश से छूट दी गयी सभी गतिविधियां तथा उनसे जुडी हुई आपूर्ति की शृंखला बिना किसी बाधा के काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने के लिए जन अनुशासन दिशा-निर्देशों की पालना में जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए संयुक्त जांच दल एवं एन्टी कोविड टीमों का गठन भी किया गया है साथ ही ग्राम स्तरीय जागरूकता समितियों को पुनः सक्रिय करने के निर्देश दिए तथा गाइडलाइन अनुसार एन्टी कोविड टीमें संयुक्त जांच दल के निर्देशन में अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करेगी। संयुक्त जांच दलों एवं एन्टी कोविड टीमों के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार यथा फेस मास्क, सामाजिक दूरी एवं मानक संचालन प्रक्रिया आदि की सख्त अनुपालना की जाए सके एवं कोविड उचित व्यवहार की पालना एवं टीकाकरण जन जागरण अभियान में सहयोग किया जा सके साथ ही उच्चाधिकारियों द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन कोविड एप्रोप्रिएट की पालना जन जागरूकता अभियान कोरोना के उपचार की रणनीति तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की प्रतिदिन गहन माॅनेटरिंग की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए चैक पोस्टों , पर्यटन स्थल माउंट आबू के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य रूप से हों, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत स्तर से सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी , कर्मचारी एवं स्वंय सेवी संस्थाए लोगों को वैक्सीनेश के लिए प्रेरित करें साथ ही कोविड प्रोटाकोल की पालना के लिए जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आॅक्सीजन प्लाट की माॅकड्रिल सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आॅनलाईन सूचनाए निर्धारित समय पर प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड- प्रोटोकाल के उल्लंघन पर जुर्माना वसूला जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सामाजिक समारोह आयोजित होने पर उसकी रणनीति पूर्व से ही तैयार की जाए , बिना सूचना दिए सामाजिक समारोह आयोजित न हो तथा उसकी विडियोग्राफी भी मंगवाई जाए।
उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं पर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दो डोज का टीकाकरण से नहीं छूटे इसके लिए सूची द्वारा क्रोस चैकिंग की जाए और शेष रहें व्यक्तियों का भी टीकाकरण किया जाए। उन्होंने सरकारी एवं निजी स्कूलों में बच्चों के वैक्सीनेशन पर निर्देश देेते हुए कहा कि शेष रहें बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर टीकाकरण किया जाए। उन्होंने होम आईसेलेशन की पालना करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रीट वेन्डरर्स , आॅटो ड्राईवर ,परचूनी दूकानदारों , ठेले व अन्य दिहाडी मजदूर रोजगार करने वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग करने के भी निर्देश दिए। जिला मुख्यालय पर वीसी में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार मौजूद रहें।