जेतावाड़ा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से ज्यादा-ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रयत्नशील हैं। ताकि इस महत्वाकांक्षी योजना से आम आदमी का जुड़ाव हो।
इसी योजना की प्रगति की जानकारी को लेकर उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम ने आज ग्राम पंचायत जेतावाडा का दौरा किया।
उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़ने वाले खंगारराम चौधरी को हाथों हाथ प्रमाणपत्र दिया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ के बारे में बताया। जेतावाडा ग्राम पंचायत में करीब 200 लोग योजना से जुड़ चुके हैं। वही रोजगार सहायक का कार्य संभाल रहे कनिष्क लिपिक समरथाराम मेघवाल की चंदूलाल भाट ने नाम न जोड़ने की शिकायत की तो उपखंड अधिकारी ने समरथा राम को अपना काम सही तरीके से करने की हिदायत दी। इस दौरान जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शांतिलाल भाट, उपसरपंच नारायण सिंह बीका, किसान नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हीरसिंह बीका ,हाजाराम चौधरी,ई मित्र संचालक हितेश मेघवाल, मोतीराम प्रजापत, डायालाल भिलेशा,सुरक्षा गार्ड श्रवणकुमार भाट एवं ग्रामीण उपस्थित थे।