वरमाण। आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरमाण में वर्तमान सत्र की कक्षा 9 में पढ़ाई कर रही करीब 31 बालिकाओं को सरपंच श्रीमती पोसुदेवी वगताराम चौधरी के हाथों मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल (बालिका शिक्षा प्रोत्साहन) का वितरण किया गया।
इस दौरान सरपंच ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कोशिश पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने आए अभिभावकों को कहा कि वे अपनी बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा जोर देवें एवं बेटियों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई कराए।
बेटियां पढ़ेगी तभी समाज का समग्र विकास पूर्ण होगा। इस दौरान पीईओ मन्नाराम कोली, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी गोविंद राम सैनी, सेवानिवृत्त शिक्षक दाना राम गर्ग, शिक्षक सुरेश गोमतीवाल एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ कई अभिभावक मौजूद रहे।