वरमाण। आज ग्राम पंचायत वरमाण में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कुल 242 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर मौके पर ही निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई। साथ ही गम्भीर रोग वाले करीब 20 लोगों को सिरोही जांच करवाने हेतु जाने के लिए रेफरल पर्ची दी गई।
वही आयोजित शिविर में 6 दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए एवं 7 नए रजिस्ट्रेशन किए गए। आज आयोजित शिविर में डा. नरेश कुमार ( जनरल फिजिशियन), डा. दिलराज मीणा ( शिशुरोग विशेषज्ञ), नेत्र सहायक सुमन चौधरी, डा. इमरान ,लैब टेक्नीशियन- हेमसिह व समस्त पैरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी। वही आयोजित शिविर में आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करवाने हेतु सरपंच पोसू देवी वगताराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, रोजगार सहायक प्रकाश गर्ग के साथ समस्त पंचायत स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी मौजूद रही।