सिरोही। आत्मा परियोजना के सभागार में जिला कलक्टर डाॅ. भंवर लाल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 अन्तर्गत सिरोही जिले से संबंधित घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने सिरोही जिले से संबंधित बजट घोषणा 2023-24 अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर विवेकानंद यूथ हाॅस्टल बनाने, सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्री बाई फूले वाचनालय मय डिजिटल लाईब्रेरी, कैलाश नगर सिरोही में राजकीय महाविद्यालय खोलने, सह शिक्षा पाॅलिटेक्निक महाविद्यालयों में नोन इंजीनियरिंग शाखा प्रारंभ करना, एक आईटीआई सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित करना, आईटीआई एस में सोलर टीचिंग टैड प्रारंभ करना, आईटीआई सिरोही में माईनिंग टैड शुरू करना, सिरोही में संस्कृत महाविद्यालय , वेद विद्यालय , औद्योगिक क्षेत्र सारणेश्वर-सिरोही में सुदृढ़ीकरण एवं आधारभूत सुविधाए, बरलूटर-वराडा-सियाणा सडक व काकेन्द्रा ग्राम के समीप पूल निर्माण, पाडीव-कालन्द्री सडक व पाडीव ग्राम के समीप पूल निर्माण, वाण (स्कूल) से सवली ब्लाॅक शिवगंज सडक निर्माण , 33/11 केवी जीएसएस सनपुर , अंजीर का सेंटर, मिनी फुड पार्क, पालडीएम पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत, शिवगंज में खेल स्टेडियम, पुरानी वाडेली से मामावली सडक निर्माण, जवाई बांध से सिरोही तहसील के गांवों को पेयजल आपूर्ति की डीपीआर, कैलाशनगर- सिरोही में पुलिस थाना खोलने, पशु चिकित्सालय विज्ञान महाविद्यालय खोलना, ग्रेड सेंटर आबूरोड में सुदृढीकरण एवं आधारभूत सुविधाए करवाना, आबूरोड- सिरोही में रिको कार्यालय भवनों का निर्माण, आबूपर्वत -अम्बाजी वाया आबूरोड सडक व पूल, अनादरा- हाथल-नागाणी सडक व पूल, आबूरोड – सिरोही में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति. मुख्य न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोलने, माउंट आबू सिरोही में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना , भूजेला-मालेरा वाया भीमाना- वालोरिया, माउंट आबू सिरोही में सौदर्यकरण के विभिन्न कार्य, आबूरोड के ओर -सिरोही में लव कुश वाटिका निर्माण एवं माउंट आबू में अन्तर्राष्टीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित करना इत्यादी कार्यो की समीक्षा कर कार्य प्रारंभ करने के लिए अविलम्ब कार्यवाही प्रारंभ करें। बैठक में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित कार्यो के लिए भूमि चिह्नित एवं आवंटन करवाने के लिए तत्काल कार्यवाही प्रांरभ कर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित अधिकारी समय-समय पर कार्य की प्रगति से अवगत करावें।
बैठक में संचालित फ्लैगशीप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर जिले की रैकिंग सुधारने के निर्देश दिए। उडान योजना, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारण्टी योजना एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में अति. जिला कलक्टर कालूराम खौड, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारियों सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।