
रेवदर। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शिविर में आई मातृशक्ति धूप में बैठने को हुई मजबूर साथ ही पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं होने से पेयजल के लिए भटकने को हुई मजबूर। आखिरकार उन्हें अपनें जेब से पानी की खरीदनी पड़ रही है बोतल। पंचायत समिति रेवदर में चल रहें इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण शिविर में आई बालिकाओं, बुजुर्ग महिलाओं को जहाँ एक तरफ स्मार्ट फोन लेना का सपना था तो वही दूसरी तरफ बैठने की कोई व्यवस्था नहीं होने, छाया और पानी की व्यवस्था नहीं होने से मातृशक्ति को धूप में बैठना पड़ा। साथ ही पेयजल के लिए उधर-इधर भटकना पड़ा एवं आखिरकार अपनें पैसे से उन्हें पानी की बोतल खरीदनी पड़ी। एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने का काम कर रहें है वही पंचायत समिति में जिम्मेदारों की संवेदनहीनता एवं लापरवाही से महिलाओं को पैसे से पीने का पानी खरीदना पड़ रहा हैं। इस संबंध में गांवों का संगी टीम ने विकास अधिकारी आवड़दान को जानकारी देने के लिए और पानी की व्यवस्था करने के लिए मोबाइल फोन से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किया मगर उन्होंने कॉल नहीं उठाया। इसके बाद उपखंड अधिकारी दुदाराम को कॉल किया जिस पर उन्होंने विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान से बात कर जल्द ही ग्रामीणों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मगर शाम तक कोई व्यवस्था नहीं हुई थी।