रेवदर। साहब! गांव में हमें कैसे रहे, हमारी जिंदगी ख़तरे में हैं। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है, आरोपी खुले घूम रहे हैं। हमारें सामने नग्न अवस्था में अश्लील हरकतें कर रहे हैं। हमारें परिवार की रक्षा करो। नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करो। हमें धमकी देते है कि हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा, यदि जेल भी चले गए तो आकर घर जला दूंगा, जान से मार दूंगा। ये सब भामरा गांव से आई अनुसूचित जाति(मेघवाल समाज) की महिलाएं रो रोकर अपना दर्द एसडीएम रेवदर रामजीभाई कलबी, सीआई रेवदर कपूराराम एवं मीडिया के सामने बयां कर रही थी।
गौरतलब है कि रेवदर उपखंड के भामरा गांव में मेघवाल समाज के एक परिवार के साथ हुई अमानवीय घटना और महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने के रेवदर थाने में दर्ज मुकदमें के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज मेघवाल समाज के युवाओं ने पीड़ित परिवार के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बाद में उपखण्ड अधिकारी रेवदर रामजीभाई कलबी को एक ज्ञापन भी पीड़ित परिवार के माध्यम से सौपा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं पीड़ित परिवार की जान माल की सुरक्षा करने की मांग भी की।
रेवदर में दर्ज मुकदमें के अनुसार नगाराम मेघवाल निवासी भामरा ने बताया कि गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर उन्हें घसीटने मेघवाल समाज के परिवार की महिलाओं के सामने अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म की धमकी देकर घर तक जलाने की बात कही। जिस पर उसी दिन रेवदर में मुकदमा दर्ज कराया गया उस के बाद भी आज चार दिन हो गए मगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि उन्हें एवं परिवार को आरोपियों से जानमाल का खतरा हैं। उन्होंने नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उपखण्ड कार्यालय में आयोजित धरने में अपनी वाजिब मांग को लेकर मेघवाल समाज के जागरूक युवा धरने पर बैठे एवं नारेबाजी भी की।
जिस पर पुलिस प्रशासन से सीआई कपूराराम चौधरी, हैड-कॉन्स्टेबल ताराराम, रमेश दान आदि कांस्टेबल मौके पर पहुँचे एवं पीड़ित परिवारजनों एवं समाज के जागरूक युवाओं से उन्होंने बात की एवं उन्होंने बताया कि अभी दो दिन पुलिस प्रशासन रीट परीक्षा में व्यस्त था।
इस मामलें की पुलिस उपअधीक्षक रेवदर द्वारा जांच की जा रही एवं 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिस पर परिवारजनों ने और समाज के लोगो ने पुलिस प्रशासन की बात मानी एवं कहा कि समय से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सिरोही जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा। इस दौरान समाज के ताराराम मेघवाल, बलवंत मेघवाल,नगाराम, परबा देवी, प्रिया, गीता,भरत कुमार,विक्रम, मंगलराम, भेराराम,लक्ष्मण,अर्जुन, सहित समाज के कई जागरूक युवा और समाज बंधु उपस्थित थे।