वरमाण। अब ड्रोन से होगा किसानों का काम आसान। जी हाँ यह बिलकुल सही है अब किसानों को नैनो यूरिया, डीएवी और अन्य कोई दवाई छिड़काव करने के लिए कोई बड़ी माथाफोड़ी नहीं करनी पड़ेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपकें दर्द को जाना है इसीलिए अब जल्द ही कृषि विभाग और सहकारी समितियों को ड्रोन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। इस ड्रोन के माध्यम से किसान अपनें खेत में बड़ी सरलता से नैनों यूरिया, डीएपी और अन्य दवाइयों को बड़ी आसानी के साथ में छिड़काव करवा सकेगा। जिसकें कारण कम समय में ज्यादा काम होगा साथ ही किसानों को शारीरिक कोई नुकसान भी नहीं होगा।
आज वरमाण में आयोजित विकसित भारत, संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी प्रतापचन्द दत्ता और कृषि पर्यवेक्षक सुरेंद्र वर्मा ने टेक्नीशियन के माध्यम से इस ड्रोन का टेस्टिंग डेमो बताया। जिसे देखकर उपस्थित पूर्व विधायक जगसीराम कोली, सरपंच पोसू देवी, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी सहित कई ग्रामीण अचंभित हो गए। वाकई तकनीक हर काम आसान कर देती हैं। उपस्थित किसान इस ड्रोन के कार्य को देखकर काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी दिया कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के बारे में सोचते हैं।