उड़वारिया। हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसके पुश्तैनी मकान का पट्टा हो ताकि भविष्य में कोई भी समस्या नहीं हो और सरकारी योजनाओं का फायदा भी लिया जा सकें। उड़वारिया के युवा सरपंच जेताराम चौधरी ने वैसे तो अपनी ग्राम पंचायत में कई नवाचार किये हैं। लेकिन जिस प्रकार से ग्रामीणों को पुश्तैनी मकान के पट्टे वितरित किये है वह सराहनीय हैं। ग्रामीणों के अनुसार सरकारी नियमों के तहत एवं मात्र सरकारी शुल्क लेकर ग्राम पंचायत बुलाकर हाथों-हाथ पट्टा प्रदान किया गया हैं। जबकि कई ग्राम पंचायतों में पट्टे के नाम पर काफी भ्रष्टाचार भी होता हैं। साथ ही मामला एसीबी में भी जाता हैं। वही उड़वारिया ग्राम पंचायत में साफ सुथरा काम देखने को मिला। अपने पुश्तैनी मकान का पट्टा पाकर देवासी बंधु काफी खुश दिखे साथ ही दुआएं देते नजर आए। हर ग्राम पंचायत में इसी प्रकार उड़वारिया ग्राम पंचायत जैसा पट्टा वितरण में साफ सुथरा काम होना चाहिए। सरपंच जेताराम के अनुसार मेरी ग्राम पंचायत में सरकारी नियमानुसार कार्य होता है हर व्यक्ति को सरकारी नियमों के तहत पट्टा प्रदान किया गया है एवं किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जनता ने हमें अपना कीमती वोट देकर चुना है तो हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि जनता का कार्य ईमानदारी से करें।
You are here: Home / देश दुनिया / राजनीति समाचार / युवा सरपंच के हाथों पुश्तैनी मकान के पट्टे पाकर खिल उठे देवासी बंधुओं के चेहरे
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
कल राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
मण्डार। कल 26 दिसंबर गुरुवार के दिन मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच परामर्श शिविर का … आगे पढ़ें » about कल राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के नायाब कोहिनूर थे, उन्होंने विकसित भारत की नींव रखी थी- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना
- प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है-ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह देवड़ा
- विश्व मानवाधिकार दिवस पर स्वयंसेवकों को अधिकारों के साथ कर्त्तव्य के प्रति संवेदनशील बनने की दी प्रेरणा