मण्डार। जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी एवं पटाखें फोड़ कर मनाई खुशी।
विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में यूपी, उत्तराखंड, गोवा एवं मणिपुर में भाजपा को मिली बढ़त को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओ ने मिठाई बांटकर एवं पटाखें फोड़ कर तीन रास्ता मण्डार पर खुशी मनाई।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता कालूराम चौधरी, रणजीत सिंह देवड़ा,गणेश घांची, कादर भाई बोहरा, सुरेश जीनगर, दिनेश जीनगर, जगदीश सोलंकी,रावताराम चौधरी, नरभा राम पुरोहित, चंदन सिंह परिहार, धनाराम चौधरी,हीराराम चौधरी, श्रवण रावल, देवाराम देवासी,दिनेश कुमार, बिपिन भाई जैन,करसन लाल, कैलाश कुमार,देवाराम चौधरी,पिंटू जीनगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।