सिरोही। अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अजा वर्ग के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य करें तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने में मददगार बनें।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने जिला परिषद ( ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ) के सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और अनुसूचित जाति से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों, विभिन्न समस्याओं और प्रकरणों आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि वे अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अजा वर्ग के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य करें तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने में मददगार बनें।
बैरवा ने बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के आमजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे और कार्यवाही, अनुसूचित जाति के आमजन की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके और रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति का आरक्षण और लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अनुसूचित जाति कल्याण योजनाओं की समीक्षा
बैठक में जिला कलेक्टर डाॅ. भंवर लाल ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभांवित किए जाने वाली योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है।
आॅपरेशन समानता की प्रगति पर चर्चा
बैरवा ने ’ऑपरेशन समानता’ की प्रगति रिपोर्ट और नवाचारों पर चर्चा की एवं समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, शिक्षा, नगरी निकाय, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वे पूरी संवेदनशीलता के साथ अनुसूचित जाति के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए एक अभियान चलाकर जिले को सामाजिक समरसता की मिसाल बनाएं।
बैठक में एडीएम कालूराम खौड , अति0 पुलिस अधीक्षक अमरसिंह , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक बाबूलाल गरासिया, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, विद्युत, पेयजल समेतसंबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।