सिरोही। राजस्थान एकाउंटेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा सिरोही का वार्षिक अधिवेशन और चुनाव कार्यक्रम वन मंडल सिरोही के सभा भवन में वरिष्ठ लेखाधिकारी सुनीत देव आर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोककुमार सहायक लेखाधिकारी-प्रथम द्वारा की गई और लक्षमणजी सुरेशा एसीएफ वन विभाग का विशिष्ट आतिथ्य रहा। इस दौरान संगठन ने सेवानिवृत्त उपकोषाधिकारी रामेश्वर जोशी का बहुमान किया साथ ही लेखाधिकारी अनिल सिंघी, अशोक दवे, सहदेव लखावत तथा सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी मंगलदास वैष्णव का भी संगठन द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपकोषाधिकारी शिवगंज रामलाल खंडेलवाल और उपकोषाधिकारी आबूरोड राजेंद्र जोशी ने शानदार भजन प्रस्तुत किये एवं माहौल को ताजगी प्रदान की।
चुनाव अधिकारी सुनितदेव आर्य की देखरेख में संगठन के चुनाव करवाए गए जिसमें चेतन प्रकाश, कनिष्ठ लेखाकार उपकोष कार्यालय रेवदर को निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया। वही ईश्वरसिंह राठौड़ सहायक लेखाधिकारी प्रथम, सुनील कुमार शर्मा सहायक लेखाधिकारी द्वितीय और घनश्याम चौधरी कनिष्ठ लेखाकार को निर्विरोध प्रदेश प्रतिनिधि चुना गया। कार्यक्रम का संचालन गोविंद सिंह चौधरी सहायक लेखाधिकारी कोषालय सिरोही द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सिरोही जिले में कार्यरत लेखा संवर्ग के सभी कार्मिकों ने भाग लिया जिसमे उपकोषाधिकारी पिंडवाड़ा सुरेश पटेल, सहायक लेखाधिकारी प्रथम मुरलीधर कुमावत, मोनिका मेवाड़ा, ज्योति चौधरी, भरत सिंह, हेमन्त, श्रवणसिंह, गोपीराम, गजेन्द्र मेहरा, कुलदीप साकरवाल, माधुराम, कमलेश बारहठ, कुलदीप आदि उपस्थित रहे।