सिरोही। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सच्चा जनकल्याण, विकास और जवाबदेही को देखना है तो आप सिरोही आएं। व्यंग्य कसते हुए कहा कि खटे है सांसद देवजी पटेल? जालौर-सिरोही एवं पूरे मारवाड़ की आवाज तो सिर्फ संयम लोढ़ा है। मैने तो आज तक देवजी पटेल को लोकसभा में जनहित में संघर्ष करते नहीं देखा और सुना।
आखिर राजस्थान कांग्रेस की लड़ाई से क्या है इसका रिश्ता? खाद्य व नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज दोपहर में सर्किट हाउस सिरोही में प्रेसवार्ता में एक सवाल का जवाब देते हुए उदाहरण के तौर पर ही सही अपनी दिल की बात रख दी। उन्होंने सबसें पहले सिरोही-शिवगंज विधायक संयम लोढ़ा के कार्यो की दिल से तारीफ की और उन्हें सच्चा जनप्रतिनिधि बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी को सच्चा जनकल्याण, विकास और जवाबदेही को देखना है तो आप सिरोही आएं।
बातों ही बातों में उन्हें कई बातें कह दी उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को आतंकवादी मारते हैं वही बीजेपी के नेताओं को कुछ भी करते नहीं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी देश में जो टकराव चाहतें है वो टकराव बीजेपी पैदा कर रही है इसलिए आतंकवादी बीजेपी नेताओं को कुछ करते नहीं। उन्होंने बीजेपी से कहा कि देश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव को इतना ज्यादा नहीं बढ़ाओ की जनहित में भी साथ में बैठकर कोई फैसला नहीं ले पाएं।
साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए बताया कि बीजेपी के 25 सांसद राजस्थान से जीत कर गए मगर, राजस्थान के नेता इतने डरपोक है कि वे वहाँ पर राजस्थान की आवाज तक नहीं उठा पाएं। उन्होंने बताया कि बीजेपी रामराज्य की सिर्फ बात करती है जबकि रामराज्य हमनें राजस्थान में स्थापित किया है रामराज्य का मतलब है जनकल्याण और विकास।
उन्होंने सांसदों की बात आने पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि खटे है सांसद देवजी पटेल? जालौर-सिरोही एवं पूरे मारवाड़ की आवाज तो सिर्फ संयम लोढ़ा है। मैने तो आज तक देवजी पटेल को लोकसभा में जनहित में संघर्ष करते नहीं देखा और सुना। उनको कांग्रेस की आपसी लड़ाई की बात पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लीडरशिप का कॉम्पिटिशन जरूर है और यही कॉम्पिटिशन कांग्रेस को मजबूती देगा। साथ ही उन्होंने महाभारत की घटना भी उदाहरण के रूप में रख दी। उन्होंने कहा कि महाभारत में कौरवों एवं पांडवों को भगवान श्रीकृष्ण भी समझा नहीं पाएं थे। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के समझाने पर भी पांच गांव नहीं देने से हुआ था महाभारत का युद्ध। जब उनको पूछा गया कि कौन कौरव और कौन पांडव है तो वे यह सवाल ही काट गए और कहा कि हम यानी मैं और संयम लोढ़ा तो सरकार बचाने वाले लोगों में से हैं। लेकिन उन्होंने आखिर में ही सही लोकतंत्र की दुहाई दी। उन्होंने कहा कि सत्ता का विकेंद्रीकरण ही डेमोक्रेसी का मूल उद्देश्य एवं सिद्धांत है। किसी एक व्यक्ति के पास ही सब पॉवर हो जाना लोकतंत्र नहीं हैं। यह संविधान का मुद्दा हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि चाहें भाजपा हो या कांग्रेस सभी को अपने विधायक को उसकी पॉवर देनी चाहिए ताकि वह अपने क्षेत्र में सही कार्य करवा पाएँ एक प्रकार से हर विधायक अपने क्षेत्र का मुख्यमंत्री ही तो है! तभी सभी 200 सीटों पर विकास होगा एवं रामराज्य सार्थक होगा। उनसे खाद्य सुरक्षा पात्र परिवार के नए सदस्यों के नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ रहे है इस बारे में एवं मनरेगा का भुगतान समय पर नहीं होने संबंधित सवाल किएं गए जिस पर उन्होंने जल्द ही इसके समाधान की बात कही।
इस दौरान प्रेस को उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी एवं उपलब्धियों को बताया। साथ ही उन्होंने 2023 में वापस कांग्रेस की सरकार बनने एवं सिरोही में संयम लोढ़ा के जीतने की भविष्यवाणी भी दी।