रेवदर। वरिष्ठ नागरिकों को आह्वान किया कि वे अपनें अनुभवों का लाभ समाज के विकास में एवं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करने में भी करें।
राजस्थान पेंशनर्स समाज उपशाखा रेवदर के वार्षिक अधिवेशन एवं स्नेह मिलन समारोह-2023 का कंकु-तारा पेंशनर्स भवन रेवदर में शानदार आयोजन हुआ।
यह वार्षिक अधिवेशन एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम जगदीश कुमार विश्नोई एवं करण सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर्स समाज सिरोही के आतिथ्य में आयोजित हुआ। आयोजित कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार ने आएं पेंशनर्स को वृद्धावस्था में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विषय पर बहुत ही उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस दौरान रेवदर के सरपंच अजबाराम चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और वरिष्ठ नागरिकों को आह्वान किया कि वे अपनें अनुभवों का लाभ समाज के विकास में एवं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान करने में भी करें। चेतन कुमार सहायक लेखा अधिकारी उपकोष कार्यालय रेवदर ने आएं सभी पेंशनर्स के सामनें जीवन प्रमाण पत्र एवं आरजीएचएस विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश ड़ाला।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पेंशनर गुलाबसिंह देवड़ा, राजेन्द्र रावल, अध्यक्ष पिंडवाड़ा, रघुनाथ राम मीणा अध्यक्ष शिवगंज, हरनाम सिंह उपाध्यक्ष आबूरोड, पुखराज जीनगर अध्यक्ष रानीवाड़ा, वरिष्ठ पेंशनर अहमद अली बोहरा मण्डार, अशोक कुमार उपकोषाधिकारी रेवदर, गोपसिंह देवड़ा जिला अध्यक्ष पुलिस कल्याण संस्थान सिरोही आदि का विशिष्ठ आतिथ्य रहा। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कांतिलाल दवे द्वारा की गई। इस दौरान कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था भावसिंह दहिया उम्मेदपुरा, शॉल व्यवस्था गेनाराम मेघवाल हाथल, बैग व्यवस्था अजाराम बामणिया सोरड़ा, मोमेंटो व्यवस्था राजेन्द्र कुमार माली शाखा प्रबंधक आदर्श को ऑपरेटिव बैंक मण्डार, पैम्पलेट एवं आमंत्रण पत्र व्यवस्था जयंतीलाल जोशी रेवदर, टेंट एवं माइक व्यवस्था अजबाराम चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत रेवदर द्वारा की गई। इस दौरान स्नेह मिलन कार्यक्रम में 75 वर्ष पूरे करने वाले पेंशनर्स का सम्मान शॉल ओढ़ाकर, फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो, बैग आदि से अतिथियों के हाथों करवाया गया। वर्ष 2022-23 में सेवानिवृत्त पेंशनर्स का स्वागत एवं सम्मान जिला अध्यक्ष के हाथों करवाया गया। कार्यक्रम में हंसाराम पुरोहित अध्यक्ष उपशाखा रेवदर द्वारा आए सभी लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि उपकोष कार्यालय रेवदर में उपशाखा रेवदर के किसी भी पेंशनर्स का कोई भी प्रकरण बकाया नहीं हैं। उन्होंने सभी पेंशनर्स से अपना जीवन प्रमाण पत्र 31 मार्च 2023 के पूर्व जमा करवाने का निवेदन किया। जिला अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए उनकी सुविधा के लिए उन्हें राज्यस्तरीय जानकारी भी प्रदान की। साथ ही किसी भी समस्या के होने पर व्यक्तिगत संपर्क करने एवं समाधान करने की बात भी कही। कार्यक्रम के समापन पर मंछाराम पुरोहित संगठन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश जोशी सोरड़ा द्वारा मंच संचालन किया गया।