सिरोही। वे बुधवार रात्रि अनुमानित 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगे। राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को दोपहर ग्रीष्मकालीन प्रवास पूरा कर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र और परिजनों के साथ माउंट आबू से जयपुर रवाना हुए।
माउंट आबू राजभवन में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले उपखण्ड अधिकारी कनिष्क कटारिया ने उन्हें बुके भेंट कर विदाई दी।
आबूरोड रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित, सिरोही के जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हे ससम्मान विदाई दी।
राज्यपाल मिश्र ने आबू रोड रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब सवा बजे ट्रेन द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया। वे बुधवार रात्रि अनुमानित 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगे।