सोरड़ा। पदमाराम के परिवारजनों से मुलाकात कर जल्द हत्याकांड का खुलासा करने का दिया भरोसा। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व सोरड़ा गांव के एक खेत पर पदमाराम नामक युवा व्यक्ति की मौत हुई थी। जिसमें परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा साजिश से पदमाराम की बिजली के तारों को गेट के आगे लगाकर करंट से हत्या की गई हैं। बताई गई घटना के अनुसार घटना की रात्रि को पीड़ित परिवार के मकान पर पत्थरबाजी की गई थी। जिस पर परिवार के लोग रात को जागकर घर से बाहर आए थे। इस दौरान खेत के मुख्य गेट से बाहर रास्ते की तरफ जाने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाएं गए बिजली के करंट से पदमाराम की मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने इस मामलें में गहरी साजिश होने का अंदेशा जताया हैं। वैसे मण्डार पुलिस जांच कर रही हैं। मगर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला हैं। आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह राठौड़, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, युवा किसान नेता एवं करणी सेना जिलाध्यक्ष सुजान सिंह वड़वज आदि ने घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जल्द ही परिवार को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। अपराधी अब बच नहीं सकते हैं। इन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया कि इस दुःख की घड़ी में राजस्थान सरकार एवं भाजपा आपकें साथ हैं।
इस दौरान मण्डार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, मोतीराम चौधरी, लकाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, उत्तम चौधरी, कैलाश जोशी, शान्ति लाल, हेमाराम, अजाराम, वीराराम, प्रकाश सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।