मण्डार। पहली बार मण्डार क्षेत्र से किसी शिक्षक को शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ हैं।
यह पूरे क्षेत्र के लिए बड़े ही गौरव का विषय हैं। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदवाड़ा में सेवारत शिक्षक अरविंद कुमार दर्जी को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु शिक्षक दिवस पर जयपुर में शिक्षा मंत्री बी.ड़ी. कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, उच्च शिक्षा मंत्री राजेन्द्र सिंह द्वारा 27 वें राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल, निदेशक माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
गौरतलब है कि शिक्षक अरविंद कुमार दर्जी को यह गौरवपूर्ण सम्मान अनामांकित बच्चों को गुंदवाड़ा विद्यालय से जोड़ने पर एवं गुंदवाड़ा को उजियारी ग्राम पंचायत घोषित करवाने हेतु अहम भूमिका निभाने पर दिया गया हैं। साथ ही शिक्षक अरविंद कुमार दर्जी द्वारा विद्यालय विकास हेतु भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय में काफी विकास कार्य करवाएं गए। शिक्षक अरविंद कुमार दर्जी ने अपने सरल स्वभाव, व्यवहार एवं मिलनसारिता से चुनाव कार्य, विद्यार्थी नामांकन एवं ठहराव, कोविड़ में ड्यूटी, वैक्सिनेशन कार्य के साथ ही स्वयं द्वारा भी विद्यालय विकास में सहयोग प्रदान किया गया।
जिसमें उन्होंने विद्यालय परिवार को एलईडी टेलीविजन भेंट कर ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।
शिक्षक अरविंद कुमार दर्जी अपनी सकारात्मक सोच के कारण हमेशा से ही हर कार्य को करने में समर्पित रहे हैं। इनकी सकारात्मक सोच एवं कार्य को करने में तत्परता के कारण ही इनको विद्यालय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कई बार उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान प्राप्त हो चुका हैं। उनकी इस सफलता पर इनके साथ शिक्षकगणों, मित्रों एवं कई ग्रामीणों ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
गांवों का संगी न्यूज़ परिवार भी इनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान करता हैं।