सिरोही। “श्री राम के आशीष से मंगलमय तन-मन है प्रभु राम का नित वंदन है…” के भावों से ओतप्रोत हर सनातनी रामनवमी के अवसर पर सिरोही में निकलने वाली विराट धर्म यात्रा में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने को लेकर उत्साहित हैं।
वही आयोजक श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के द्वारा समस्त धर्मप्रेमी सज्जनों, माता बहनों से अधिकाधिक संख्या में आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया है।
समिति के प्रचार प्रमुख लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से प्रेरित रामनवमी समिति द्वारा 30 मार्च गुरुवार को रामझरोखा मैदान से दोपहर 3 बजे देवनगरी के मुख्य मार्ग से निकलने वाली परंपरागत विराट धर्म यात्रा के लिए विगत एक माह से विभिन्न स्तर पर तैयारियां की गई है और इस अवसर पर उमड़ने वाले समग्र हिंदू समाज के साथ हर्षोल्लास और खुशनुमा माहौल में लहलहाती भगवा ध्वज पताकाओ के साथ जय-जय श्री राम के जयकारों के बीच शोभायात्रा में नाचते झूमते भगवान की शोभायात्रा निकलेगी।
16 फीट की भगवान श्री राम की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र
समिति द्वारा द्वारा प्रभु श्री राम की खड़ी मुद्रा में हाथ में धनुष-बाणधारी प्रतिमा मध्य प्रदेश के शाहजहांपुर के मूर्तिकार पवन भाई की टीम द्वारा बनवाई गई है। जिसमें बांस, कागज, कपड़ा, कलर की लाइट वेट मूर्ति को आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। मूर्ति निर्माण का कार्य सुनील गुप्ता,भरत छीपा, हार्दिक गुप्ता, कुणाल गुप्ता, ललित छीपा आदि की देखरेख में हुआ। इसी प्रकार स्वामीनारायण संस्थान द्वारा विशेष झांकी सहित ब्रह्माकुमारी, गायत्री परिवार, सुंदरकांड समिति, स्वाध्याय परिवार, समाज, संस्थाओं, मोहल्ला बस्ती और महिला भजन मंडली द्वारा भी आयोजित झांकियां सम्मिलित होगी।
यह रहेगा शोभायात्रा मार्ग –
रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा में शहरवासी नगर के मुख्य मार्गो से प्रभु का गुणगान करते हुए बैंड बाजे, ढोल धमाकों,डीजे, घोड़ा, रथ नृत्य मंडलियों आदि के लवाजमे के साथ निकलेंगे। हजारों की संख्या में सनातन प्रेमी राम भक्त, युवावर्ग समेत मातृशक्ति धर्म-यात्रा को रामझरोखा मैदान से प्रारंभ करके भाटकड़ा, भाटकड़ा कोट, संपूर्णानंद कॉलोनी, न्यू बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, लीलवानी चोक, आर्य समाज रोड, सारणेश्वर एनसीसी चौराहा, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना स्कूल होकर सर केएम के पास महामंदिर पहुंचेगी, जहां भगवान की आरती होगी एवं प्रसाद का वितरण भी होगा।
तैयारियों में जुटी टीम –
समिति ने रामनवमी की विशाल धर्मयात्रा में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सज्जनों का आभार जताया और कहा कि बिना किसी प्रचार, गुणगान, बखान के सहयोग देने वाले सभी अनुकरणीय है।आयोजन की भव्यता को देखकर विभिन्न व्यवस्थाओं के तहत जिम्मेदारियां बांटी गई जिसमें समिति अध्यक्ष रामलाल मेघवाल, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली, सचिव शिवलाल सुथार, बजरंग दल के हिमांशु पुरोहित, आनंद मिश्रा, कैलाश जोशी, जय गोपाल पुरोहित, अश्विन कोठारी, कपिल त्रिवेदी, विक्रमसिंह सोलंकी, सुरेश सगरवंशी, हितेंद्र ओझा, धनपतसिंह राठौड़, शिवलाल जीनगर, जब्बरसिंह राठौड़, जितेंद्र खत्री, राकेश पुरोहित,चिराग रावल, विक्रमसिंह इंदा, जयंतीलाल माली, सूर्यवीरसिंह, महेंद्र माली, दीपक रावल, राजेश परमार, मांगूसिंह बावली, अनिल सगरवंशी, भैरू माली, गोविंद माली, हजारीमल छीपा, विनोद रावल, निंबाराम देवासी, बाबूसिंह मांकरोड़ा, देवाराम कुम्हार, सुरेश कुम्हार, राहुल रावल, अनिल प्रजापत, अशोक पुरोहित, वीरेंद्र भाटी, भगवतसिंह, भरत माली, शैतान सेन, धनाराम देवासी, कमलेशसिंह डाबी समेत नगर की विभिन्न बस्तियों के पालक, प्रभारी और हिंदूवादी कार्यकर्ता जोर-शोर से जुटे हुए हैं।