रायपुर। पंचायत समिति रेवदर की ग्राम पंचायत रायपुर में आज शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में आए जिला परिषद सदस्य प्रकाश कंवर डिंकल प्रस्ताव सिंह देवड़ा वड़वज, पंचायत समिति सदस्य चुन्नी देवी चैनाराम मेघवाल का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया, वही सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह देवड़ा जोलपुर, रोहुआ पूर्व सरपंच कृष्णवीर सिंह देवड़ा का भी साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।
आज प्रशासन गांवों के संग शिविर के समापन पर ग्राम पंचायत रायपुर द्वारा शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी, सहायक शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह, एसीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल, भरत सिंह वाघेला एवं सभी पत्रकार बंधुओं का साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
वही कार्यक्रम में आए जिला परिषद सदस्य अर्जुनराम राणा, जेतावाड़ा उपसरपंच नारायण सिंह बीका, जीरावल उपसरपंच मगसिंह चौहान, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, उपसरपंच सुजानसिंह देवड़ा वड़वज, चंदन सिंह देवड़ा रायपुर आदि का भी ग्रामीणों द्वारा साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस दौरान शिविर में आए अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को करीब 63 आवासीय पुश्तैनी जमीन के पट्टे वितरित किए गए। साथ ही करीब 30 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति के पत्र प्रदान किए गए। आयोजित शिविर सरपंच छगनलाल कोली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी का प्रशासनिक नेतृत्व रहा।
इस दौरान शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी ने ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वही अतिरिक्त विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर- शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, पालनहार योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने रोडवेज बस शुरू करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही ग्रामीणों ने रायपुर से मंडार जाने वाली सड़क को नया बनाने के संबंध में भी ज्ञापन सौंपा। वही घुमन्तु नाथ जोगी जाति के परिवार हेतु आबादी भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी ग्राम पंचायत रायपुर द्वारा लिया गया एवं शिविर प्रभारी को सौपा गया। सरपंच छगनलाल कोली एवं उपसरपंच सुजानसिंह देवड़ा के अनुसार आबादी भूमि आवंटन हो जाने पर इन परिवारों को स्थायी जगह दी जा सकेगी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जा सकेगा।
इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा किसानों को अल्प कालीन फसल ऋण, फसल बीमा, किसान दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी। शिविर में 8 नए सदस्य बनाए गए एवं 5 ऋण फॉर्म स्वीकृत किए गए। इस दौरान ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, व्यवस्थापक थानसिंह इंदा, राजू, रणजीत सिंह जेतावाड़ा आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से जितेंद्र सिंह देवड़ा ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान अस्पताल कार्मिकों ने सेवाएं दी। पशु चिकित्सा विभाग से आए कार्मिकों ने भी पशुपालकों को उनके पशुओं हेतु दवाई का वितरण किया। इस दौरान डॉ हब्बीब भाई, कंपाउंडर अमरसिंह आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।
आयुर्वेद विभाग से डॉ मनीष कराड़िया, प्रकाश जोशी आदि ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए।उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए दिनेश चौधरी, राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदीप सिंह आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।
श्रम विभाग के कार्मिकों द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही ई-श्रम कार्ड बनाए गए। इस दौरान भरत कुमार द्वारा ग्रामीणों को श्रम विभाग की कई योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कई ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड का वितरण किया। आयोजन विभाग से छोटे लाल बुनकर ने भी सेवाएं दी। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के जसाराम आदि कार्मिकों ने भी शिविर में सेवाएं दी।
शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान विद्युत विभाग कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी।
कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। उन्होंने कई मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। साथ ही कई किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र का भी वितरण किया गया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी प्रताप दत्ता एवं कृषि पर्यवेक्षक प्रेम सिंह मीणा सहित कई कार्मिकों ने सेवाएं दी।
आज आयोजित शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रामलाल, आरआई जब्बर सिंह, पटवारी नरपतसिंह, गोमाराम, चिमनलाल, महेंद्र आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार, रणजीत कुमार वाणिका, गोविन्द सैनी, राजकुमार नागर, पंचायत समिति से गोविन्द मेघवाल, हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, रोजगार सहायक महेंद्र, पंचायत सहायक भरत कुमार, जसवंत सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र चौधरी, जीरावल उपसरपंच मगसिंह चौहान, जेतावाड़ा उपसरपंच नारायण सिंह बीका, सामाजिक कार्यकर्ता माधोसिंह चौहान, डिंकल प्रस्ताव सिंह देवड़ा वड़वज, जब्बर सिंह, नरपतसिंह, रतन भाई जोशी, पारस भाई जोशी ,हितेश जोशी, रतन राणा, कमलेश कुमार, वालाराम चौधरी, मंजीराम चौधरी, प्रताप राम कोली, भगाराम, कानाराम चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।