कालंद्री। महासभा ग्रुप सिरोही और रावणा-राजपूत समाज कालंद्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नायब तहसीलदार कालंद्री को एक ज्ञापन सौपा।
उन्होंने ज्ञापन में बताया कि भामरा प्रकरण में रावणा-राजपूत समाज के युवकों को झूठे मामलें में फंसाया जा रहा हैं। इसको लेकर रावणा राजपूत-समाज में भारी रोष है रावणा-राजपूत समाज ने आज दिए ज्ञापन में अपनी मांगो में भामरा प्रकरण की निष्पक्ष जांच बिना किसी राजनैतिक और बिना किसी गैर राजनीतिक संगठन के दवाब में करने की मांग की हैं।
उन्होंने बताया कि भामरा प्रकरण में 22.9.2021 को मारपीट ओर झगड़ा फसाद का मुकदमा रावणा-राजपूत समाज के कुछ युवकों पर करवाया गया था। लेकिन 2 दिन बाद कुछ असामाजिक और जातिवादी जहर घोलने वाले कुछ लोगों के उकसावे में धरना देकर दबाव बनाकर महिला उत्पीड़न, छेड़छाड़ और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाने का दबाव बनाया जा रहा हैं।
रावणा-राजपूत समाज ने अपनी मांगों को नहीं मानने पर जिला मुख्यालय सिरोही और सभी तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की बात कहीं।
महासभा के अध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में विक्रम सिंह, अभय सिंह, महेंद्र सिंह दहिया, महेंद्र सिंह सिसोदिया, नरपत सिंह, भरत सिंह, उत्तम सिंह, भवानी सिंह, गोविंद सिंह, ईश्वर सिंह सरदार सिंह और अन्य समाज बंधु ज्ञापन देने में साथ थे।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।