रेवदर। अपराधी का कोई जाति या कोई धर्म समर्थन नहीं करता एवं नहीं करना भी चाहिए। अपराधी, सिर्फ अपराधी होता हैं। अपराधी को सजा भी मिलनी ही चाहिए मगर किसी निर्दोष व्यक्ति को कभी भी झूठे मामलें में नहीं फंसाना चाहिए। मामलें की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए एवं दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।
आज रेवदर तहसील के रावणा राजपूत समाज ने एक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रेवदर रामजीभाई कलबी को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक रेवदर नरेंद्र सिंह को भी एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने भामरा गांव के मामलें में निष्पक्ष जांच करने की मांग की एवं दोषियों को सजा देने की मांग की। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम भामरा में दिनांक 22-9-2021 को रावणा राजपूत समाज के कुछ युवको के साथ नगाराम पुत्र खुमाजी मेघवाल निवासी भामरा द्वारा गाली-गलौच करते हुए झगड़ा फसाद कर रावणा राजपूत समाज को बदनाम करने की बदनीयत से झूठा मुकदमा दर्ज करवाकर समाज के युवको के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
चूंकि नगाराम पुत्र खुमाजी मेघवाल निवासी भामरा का परिवार हमारी समाज से रंजिश रखता है तथा किसी भी प्रकार से समाज के व्यक्तियों को झूठे मुकदमें में फंसाने हेतु तैयार रहता है। आज से करीब 2 माह पूर्व में भी नगाराम द्वारा हमारे समाज के युवकों को थाने में झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत कर युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।
उन्होंने बताया कि हमारे समाज के जिन युवकों पर आरोप लगाए गए है वह आज तक ना तो किसी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे है तथा ना ही उनके विरुद्ध कोई क्राईम हिस्ट्री हैं। सभी युवक इज्जतदार व्यक्ति है तथा उनकी गांव में अच्छी-खासी साख हैं। ऐसे झूठे आरोप लगाकर नगाराम मेघवाल समाज के युवाओं का भविष्य अंधकारमय कर रहा हैं।
नगाराम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में केवल झगड़ा फसाद होने की घटना बताई गई थी मगर उस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उसके 2 दिन बाद नगाराम द्वारा भीम आर्मी रेवदर का सहारा लेकर औरतों को आगे झूठी रिपोर्ट प्रस्तुत करवाई गई हैं। उक्त नगाराम झगड़ालू प्रवृत्ति का व्यक्ति है एवं आए दिन लोगों के साथ झगड़ा फसाद कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देता रहता है।
समस्त रावणा राजपूत सिरोही की मांग है कि रावणा राजपूत समाज बंधु पर जो भी गलत आरोप लगे हैं उसकी निष्पक्ष जांच हो।
जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती तब तक रावणा राजपूत समाज बंधु को गिरफ्तार नहीं किया जाए।
जांच में अगर रावणा राजपूत समाज बंधु आरोपी पाया जाता है तो रावणा राजपूत समाज सिरोही कतई उसके पक्ष में नहीं रहेगा और समाज भी उसके खिलाफ सामाजिक स्तर पर उचित कार्रवाई करेगा।
अगर 7 दिन तक निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो रेवदर-सिरोही में रावणा राजपूत समाज मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की रहेगी।
हमारें विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह परमार की खास रिपार्ट।