सिरोही। मुख्यमंत्री की 2020-21 की बजट घोषणा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन-आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने के लिए एनएफएसए राशनकार्ड धारियों को जन-आधार कार्ड से मैपिंग करने का कार्य ई-मित्रों के माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि जन-आधार कार्ड से मैपिंग होने के बाद राज्य सरकार की समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं एवं फ्लैगशीप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सकेगा और उन्होंने बताया कि राशनकार्ड एवं जन-आधार कार्ड एक होने पर भविष्य में राशन का वितरण भी इसके माध्यम से हो सकेगा। सहायक सांख्यिकी अधिकारी कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अनामांकित एनएफएसए राशनकार्डधारी सदस्यों का जन-आधार अपने नजदीकी ई-मित्र पर ले जाकर निःशुल्क नामांकन कर सकते है। नामांकन हो जाने के पश्चात् राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-आधार कार्ड धारियों को मिल सकेगा।