रेवदर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य लक्ष्य ग्राम पंचायतों को गरीबी मुक्त, आजीविका युक्त, स्वच्छ, हरित, ढांचागत रूप से आत्मनिर्भर, सामाजिक रूप से सुरक्षित, न्यायपूर्ण, सुशासन युक्त, पर्याप्त जल संसाधन युक्त, स्वस्थ, महिला एवं बाल हितैषी पंचायत बनाना हैं।
ये विचार आज रेवदर पंचायत समिति की प्रधान राधिका अर्जुन देवासी द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में व्यक्त किए गए। गौरतलब है कि आज पंचायत समिति रेवदर के सभा भवन में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अन्तर्गत दो दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ हैं। आयोजित कार्यक्रम में पंचायत समिति रेवदर के सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच गण प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान राधिका अर्जुन देवासी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई।
पंचायत समिति रेवदर के ब्लॉक विकास अधिकारी आवड़दान चारण के अनुसार आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच गण एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भाग ले रहे हैं। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला ने ग्राम पंचायत स्तरीय दक्ष प्रशिक्षकों को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय 9 संकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी संकल्पों पर विशेष प्रकाश डाला।
इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी आवड़दान चारण द्वारा सभी सहभागियों को ग्राम पंचायत के सतत विकास के 17 लक्ष्यों के बारे में गहनता से जानकारी दी गई। साथ ही सहायक लेखा अधिकारी अशोक कुमार द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय कार्ययोजना बनाने में बरती जाने वाली जागरूकता एवं लेखा संबंधी जानकारी प्रदान की। इस दौरान सहभागियों ने विभिन्न बिंदुओं पर आपसी तर्क-वितर्क कर शंकाओं का समाधान किया।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, उड़वारिया सरपंच जेताराम चौधरी, सेवानिवृत्त अतिरिक्त विकास अधिकारी हीराराम भाट, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट,गुलाबगंज सरपंच निरमा देवी, नागाणी सरपंच भारती देवी, मकावल सरपंच पवनी देवी, पीथापुरा सरपंच मसरूदेवी कोली, मगरीवाड़ा सरपंच मफाराम भील, सिरोड़ी सरपंच शैतान सिंह देवड़ा, हरणी अमरापुरा सरपंच फैंसी देवी भील, गुंदवाड़ा सरपंच वगताराम चौधरी, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी,डाक सरपंच राधादेवी, भैरूगढ़ सरपंच माधाराम देवासी, जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शान्तिलाल भाट, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, पोसितरा सरपंच महेंद्र कुमार, भटाणा सरपंच भवानी सिंह देवड़ा, ड़बाणी सरपंच केपी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी रतनसिंह देवड़ा, रणजीत कुमार वाणिका,श्रवण कुमार गोयल, महेंद्र खंडेलवाल, गोविन्द सैनी, कमलेश पुरोहित, प्रकाश देवासी, कृष्ण लाल राणा, प्रवीण कुमार सुथार, राजेश कुमार, लक्ष्मीलाल जीनगर, रतनदीप सिंह राव, रमेश कुमार, कन्हैया लाल लखारा, फ़ाऊलाल सुथार,पवन कुमार, राजकुमार नागर, हितेश कुमार,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत कुमार जीनगर, वरिष्ठ सहायक अरविंद कुमार,सहायक नागजीराम,बाल विकास परियोजना अधिकारी घेवर राठौड़, सहायक अभियंता जलदाय विभाग गोविन्द लाल मीणा सहित कई अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।