रेवदर। रिटर्निंग अधिकारी(उपखंड अधिकारी रेवदर) दुदाराम हुड्डा के नेतृत्व में आज रेवदर से मण्डार चैक-पोस्ट तक विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ ने मतदाता जागरूकता हेतु बाइक रैली निकाली।
इस दौरान स्वयं रिटर्निंग अधिकारी दुदाराम भी बाइक रैली में शामिल हुए एवं रेवदर से मण्डार तक क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। इस दौरान बाइक रैली में तहसीलदार मनोहर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक राजीव राहड़, विकास अधिकारी रेवदर आवडदान चारण, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम सिंह सोलंकी, मण्डार नायब तहसीलदार आसूराम नायक, केसरसिंह राव, हैड कांस्टेबल मुश्ताक कुरैशी, बीएलओ सतीश जोशी सहित कई बीएलओ बाइक रैली में मौजूद थे। बाइक रैली को देखकर रेवदर से मण्डार तक ग्रामीणों में काफी उत्सुकता देखी गई। क्षेत्र की जनता ने मतदाता जागरूकता हेतु किए जा रहे इस प्रकार के नवाचार की सराहना की।