रेवदर। इस बार भाजपा वर्सेज़ कांग्रेस नहीं बल्कि जगसीराम कोली वर्सेज़ मोतीराम कोली के बीच होगी चुनावी जंग!
जी हां यह हम नहीं विधानसभा क्षेत्र की जनता कह रही हैं। भाजपा ने कुछ दिन पूर्व ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया था एवं अपने भरोसेमंद उम्मीदवार जगसीराम कोली पर भरोसा जताया हैं। वही कांग्रेस ने मोतीराम कोली पर दांव खेला है, गौरतलब है कि मोतीराम कोली पूर्व में रेवदर के प्रधान भी रह चुके हैं।
जब मोतीराम कोली प्रधान थे उस समय वह भाजपा के कार्यकर्ता थे। अभी वह कांग्रेस पार्टी से जिला परिषद सदस्य भी हैं। वही जगसीराम कोली लगातार चार बार के विधायक हैं। वह वर्ष 2003 से भाजपा के लगातार पांचवी बार उम्मीदवार हैं। इस बार रेवदर-आबूरोड विधानसभा चुनाव में बड़ा रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि बाजी कौन मारेगा, लेकिन यह तय है कि मुकाबला कांटे से कम नहीं होगा।