रेवदर। प्रदेश के उच्च शिक्षा, आयोजना (जनशक्ति), भाषा एवं पुस्तकालय, स्टेट मोटर गैराज विभाग ( स्वतंत्र प्रभार) गृह एवं न्याय राज्यमंत्री राजेन्द्रसिंह यादव एवं विधायक संयम लोढ़ा ने मातुश्री शांताबा हजारीमल जी के पी संघवी कॉलेज, रेवदर का कॉलेज का आज विजिट किया।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने शानदार काॅलेज भवन बना कर सरकार को सुपर्द करने के लिए के पी संघवी परिवार को धन्यवाद देते हुए काॅलेज की आवश्यकता के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने एक ज्ञापन देकर राज्यमंत्री को जरूरतों की पूरी जानकारी देते हुए नए सत्र से साइंस व कॉमर्स फेकल्टी खोलने का आग्रह किया। प्राचार्य ने कहा कि साइंस व कॉमर्स विषय नही होने से विद्यार्थियों को सिरोही, आबूरोड व भीनमाल जाना पड़ता है । राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वे यहां साइंस व कॉमर्स व अन्य विषय खुलवाने में पूरी मदद करेंगे। इस अवसर पर सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने कॉलेज में ऑडिटोरियम की जरूरत बताई जिस पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री यादव ने प्राचार्य अजय शर्मा को निर्देश दिया कि वे रूसा फण्ड से ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव कॉलेज आयुक्तालय को भेजे ताकि उसको स्वीकृति दिलाई जा सके।
इस अवसर पर कलक्टर डॉ भंवरलाल व पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव समेत अनेकों जन प्रतिनिधिगण एंव अधिकारीगण साथ थे। कॉलेज के छात्रों ने भी नए विषय खोलने को लेकर राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया।