रेवदर/जयपुर। सात करोड़ रुपये के शिक्षा भवन के सदुपयोग के लिए लिखा पत्र। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को, रेवदर कॉलेज में साइंस और कॉमर्स विषय खुलवाने के लिए विधायक जगसीराम कोली ने पत्र लिखा।
पत्र में विधायक कोली ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(RUSA) द्वारा रेवदर कॉलेज में साइंस एवं कॉमर्स भवन एवं लैब तक बना दी गई हैं। लेकिन कॉलेज में ये दोनों विषय नहीं होने से भवन एवं लैब का पिछले दो सालों से कोई उपयोग नहीं हो रहा हैं।
उन्होंने पत्र में बताया कि सरकार द्वारा इस पिछड़े क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस भवन का निर्माण करवाया था। आज भी इस पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों को साइंस एवं कॉमर्स विषय का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द ये विषय शुरू करवाने की मांग की हैं।