रेवदर। आज किसान सेवा केंद्र पंचायत समिति रेवदर में एक दिवसीय कृषक गोष्ठी( समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन) का आयोजन किया गया।
इस दौरान सहायक निदेशक कृषि विस्तार सिरोही पन्नालाल चौधरी एवं पवन कुमार बडेरीया तथा कृषि अनुसंधान अधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ एवं कृषि पर्यवेक्षक पुष्पेंद्र सिंह नाथावत की उपस्थिति रही। आयोजित गोष्ठी में किसानों को डीएपी की जगह एसपी का प्रयोग करने, मृदा जांच करवाने, संतुलित पोषक तत्वों ,डीबीटी योजना, जैविक खेती एवं किसानों की समस्या जैसे क्षेत्र में चल रहे हैं अरंडी एवं मूंगफली के कीट प्रबंधन एवं रोकथाम के बारें में जानकारी दी।