मण्डार। गायों को लम्पी स्किन डिसीज से बचाने के लिए पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध करवाने एवं इस बीमारी को महामारी घोषित कर किसानों को कालकवलित हुए पशुधन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी।
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम नायब तहसीलदार मण्डार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा।भारतीय किसान संघ तहसील मंडार के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता में एवं जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी के नेतृत्व में किसानों कि विभिन्न समस्याओं को लेकर आज मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम नायब तहसीलदार मण्डार को तीन ज्ञापन सौंपे।
जिसमें गायों को लम्पी स्किन डिसीज से बचाने के लिए पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध करवाने एवं इस बीमारी को महामारी घोषित कर किसानों को कालकवलित हुए पशुधन का उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। साथ ही भारत सरकार से विदेश से खाद्य तेलों के आयात पर प्रतिबंध लगाने व किसानों कि फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीद करने के लिए खरीद केंद्रों को खोलने के साथ ही किसानों कि फसल खरीद को सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग रखी। वहीं वर्तमान में किसानों को कृषि हेतु बिजली आपूर्ति केवल चार घंटे ही मिल रही है जो पर्याप्त नहीं है।
किसानों की 8 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग के साथ ही जले हुए ट्रांसफॉर्मर को 72 घंटे के भीतर ही बदला जावे। किसानों को कुओं पर घरेलू विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने सहित कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम नायब तहसीलदार मण्डार पारस कुमार राणा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान तहसील मंत्री भंवरलाल माली,जिला जैविक प्रमुख केहराराम पुरोहित, तहसील उपाध्यक्ष मुलाराम पुरोहित, जैविक प्रमुख दरगाराम चौधरी, युवा प्रमुख भलाराम चौधरी,मालिपुरा ग्राम अध्यक्ष हंसाराम माली,भरत माली, महेन्द्र कुमार माली सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।