अनादरा। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों हेतु अच्छा अवसर।
कस्बें में ड़ी एच लाइब्रेरी एंड स्टडी पॉइंट का सोमवार को तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई, अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, एसीबीईओ रेवदर पूनम सिंह सोलंकी एवं अनादरा प्रिंसिपल लालाराम माली के हाथों उद्घाटन किया गया।
युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा प्रेमी मुकेश मेघवाल रेवदर के अनुसार रेवदर के बाद यह हमारा दूसरा प्रयास हैं। यहाँ पर शांत और सुविधायुक्त माहौल में विद्यार्थियों को पढ़ाई करने का अच्छा मौका मिलेगा।
यहाँ पर पुस्तकालय की कमी थी एवं लोगों के लिए पढ़ाई हेतु जो एकांत और शांत माहौल चाहिए था उसकी भी यहाँ कमी थी इस कारण यहाँ पर विद्यार्थियों की सुविधार्थ इस ड़ी एच लाइब्रेरी का विधिवत रूप से उद्घाटन कर इस लक्ष्य को पूरा किया गया हैं।
इस दौरान तहसीलदार जगदीश विश्नोई एवं सरपंच गुलाब कंवर ने बताया कि यह शिक्षा के क्षेत्र में किया बहुत ही उम्दा कार्य हैं। इस दौरान पूर्व उपसरपंच राजेन्द्र सिंह अनादरा, कानाराम मेघवाल, सुनील कुमार, ओमप्रकाश, दीपक कुमार सहित कई युवा एवं ग्रामीण मौजूद थे।