सिरोही। जिला स्तर पर की जा रही जनसुनवाई एवं मुख्यमंत्री के हाल ही आबूरोड प्रवास के दौरान प्राप्त परिवादों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने गंभीरता से लेते हुए अधिकारियो को नोटिस जारी किए है। जिला कलक्टर ने सिरोही नगर परिषद के आयुक्त, खनि अभियता, रेवदर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता, पिंडवाडा व आबूरोड विकास अधिकारी, रीको आबूरोड के क्षेत्रीय प्रबंधक, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं आबूरोड व सिरोही के अधिशाषी अभियंता, आरयूपीआईपी के सहायक अभियंता, पिंडवाडा महाविद्यालय के प्राचार्य,पिंडवाडा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी, पिंडवाडा तहसीलदार, एसएमएसए के अतिरिक्त जिला परियोनजा समन्वयक, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार, राजस्थान राज्य काॅ-आॅपरेटिव बैक के प्रबंधक निदेशक, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), सिरोही प्रमुख चिकित्साधिकारी, डिस्काॅम आबूरोड (ग्रामीण) व रेवदर के सहायक अभियन्ता, सिरोही ब्लाॅक मुख्य चिकित्साधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। इसी प्रकार जिला स्तरीय जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, मत्स्य विकास अधिकारी एवं कारखाना बाॅयलर्स निरीक्षक तथा संपर्क पोर्टल पर 30 दिन से अधिक लाॅग इन नही करने पर राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबंधक एवं वॉटरशेड विकास एवं मृदा संरक्षण के कनिष्ठ अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किये।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / जन सुनवाई व संपर्क पोर्टल के प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही बरतने एव बैठक में अनुपस्थित रहने पर 26 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
मण्डार। कस्बें के गुन्दरी मार्ग हाइवे रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज का आज शुभ मुहूर्त में शुभारंभ हुआ। इस दौरान मण्डार उपसरपंच … आगे पढ़ें » about गुन्दरी रोड़ पर जाकिर भाई की गैराज (मोटर वर्क शॉप) का हुआ शुभारंभ
- निपुण मेले के दौरान गाँधीजी एवं शास्त्री जी को किया गया याद एवं उनके आदर्शों पर चलने की ली शपथ
- गौसेवा, पक्षी सेवा एवं मूक बधिर बच्चों की सेवा कर भाजपा अनादरा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने मनाया अपना जन्मदिन
- खेल से बच्चों में शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- प्रधान राधिका अर्जुन देवासी के आतिथ्य में ब्लॉक स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का हुआ आयोजन