सिरोड़ी। बाल अधिकारिता विभाग के प्राप्त निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के निर्देशों की पालना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोडी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान विद्यालय की बालिकाओं को गुड-टच,बेड-टच पर आधारित मोटिवेशनल मूवी दिखाई गई एवं मूवी पर आधारित घटनाओ पर प्रतिक्रिया करने हेतु प्रेरित किया। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग ने गुड-टच बेड-टच की जानकारी देते हुए बच्चों को भविष्य में निर्धारित लक्ष्य के साथ जुडे रहने एवं निरन्तर शिक्षा प्राप्त करने हेतु बालक-बालिकाओं को प्रेरित किया। पुलिस थाना अनादरा से उपस्थित थानाधिकारी गीता सिंह ने कानून की जानकारी देते हुए मोबाईल का सदुपयोग करने एवं साईबर अपराध आदि की संक्षिप्त जानकारी दी।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भीख सिंह देवडा ने बालक-बालिका को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी ऊर्जा एवं समय का सदुपयोग करें एवं खेल में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें इस बारे में उचित सुझाव दिए। परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी राजाराम चौधरी ने मंच का संचालन करते हुए बालक-बालिकाओं को बाल शोषण के प्रति जागरूक करते हुए एवं चाईल्ड लाईन 1098 की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान विकास कुमार ने पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ बाल अधिकारिता विभाग से संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल एवं आउट रिचवर्कर दिलीप धवल एवं इन्दर कुमार उपस्थित रहे।
बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन
सिरोडी ग्राम पंचायत के सरपंच शैतान सिंह देवडा की अध्यक्षता में बाल संरक्षण समिति की ग्राम पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने उपस्थित सदस्यों को बाल कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से पोषाहार वितरित किए जाने के निर्देश दिए। सदस्य सचिव ग्राम विकास अधिकारी डुंगर सिंह देवडा, परिवीक्षा अधिकारी राजाराम चौधरी, संरक्षण अधिकारी कन्हैयालाल ,आउट रिचवर्कर दिलीप धवल आदि उपस्थित रहे।