वरमाण। ग्राम पंचायत वरमाण में आज ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सैनी द्वारा लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर बीएलओ की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को दिव्यांग मतदाताओं की सूची बनाने एवं उन्हें सुबह जल्दी मतदान करवाने के प्रयास करने के लिए सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने बीएलओ को प्रवासी मतदाताओं से ग्रुप के माध्यम से संपर्क में रहने एवं अधिक से अधिक मतदान करवाने के प्रयास करने को कहा। क्षेत्र के हर मतदाता से संपर्क कर अधिक मतदान करवाने के लिए कहा गया। उन्होंने बीएलओ को बताया कि स्वीप कार्यक्रम से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों के फोटो, वीडियो आदि ग्रुप में शेयर करें। ग्राम विकास अधिकारी ने बूथ पर पानी, सफाई,बूथ पार्टी के लिए सामान्य सुविधा आदि की जानकारी ली एवं समय पर सहयोग के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई पर खास ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को कहा कि उन्हें दिए गए बैनर, पेम्पलेट जो कि चुनाव से संबंधित है उन्हें बूथ पर सुव्यवस्थित लगाए। साथ ही मतदान के दिन सुबह के समय महिलाओं और बुजुर्गों को बुलाकर मतदान करवाने के लिए खास कहा गया। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़े। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी गोविंद सैनी, बीएलओ हरिसिंह,मगनाराम, अमित कुमार, जयप्रकाश गुर्जर आदि मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर बीएलओ की बैठक का किया गया आयोजन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
जेतावाड़ा। उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम जेतावाड़ा के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार रेवदर पुखराज रावल एवं आरआई शंकरलाल प्रजापत को एक … आगे पढ़ें » about बंद किये गए रास्ते को खुलवाने के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर के नाम ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन
- मोदी जी का जन्मदिन हम सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएंगे-सांसद लुंबाराम चौधरी
- कबड्डी में श्री राजेश्वर विद्या मन्दिर मण्डार ने जीता फ़ाइनल भारजा रहा उपविजेता
- पीएम मोदी के जन्मदिन पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया प्रदान
- किशोरी शैक्षिक उत्सव में बालिकाओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से पेश की प्रतिभा