रेवदर। इस दुनिया में धन-दौलत कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है, मगर यदि किसी लोकसेवक ने आमजनता में एवं अपने सहकर्मियों में विश्वास पैदा कर दिया साथ ही उनका प्यार प्राप्त कर लिया तो सच्चे अर्थों में वही उसकी कमाई हुई सच्ची जमा पूंजी हैं।
ये विचार रेवदर उपखंड अधिकारी दुदाराम ने विकास अधिकारी रेवदर मनहर विश्नोई के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को देखकर रखें। उन्होंने कहा कि यह विशाल जनसमूह बता रहा है कि ये लोग मनहर विश्नोई को कितना प्यार करते है,कितना स्नेह रखते हैं। कार्यक्रम में आए विशाल जनसमूह को उनके प्यार को देखकर मनहर विश्नोई की आंखें भी खुशी से भीग सी गई थी। उनकी जगह आए नवीन विकास अधिकारी आवड़दान चारण भी अभिभूत हो गए थे।
कार्यक्रम में प्रधान राधिका अर्जुन देवासी ने विकास अधिकारी मनहर विश्नोई को श्रीफल भेंट कर विदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। वही आए नवीन विकास अधिकारी आवड़दान चारण को उपप्रधान उर्मिला आत्माराम वैष्णव ने श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। स्थानांतरण के विदाई समारोह में मनहर विश्नोई का साफा एवं माला पहनाकर, गुलाल डालकर विदाई दी गई।
इस दौरान करीब दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने साफ़ा पहनाया जो कि उनके प्रति प्रेम एवं विश्वास को दर्शाता हैं। कार्यक्रम में युवा एडवोकेट अर्जुन देवासी, भटाणा सरपंच भवानी सिंह देवड़ा एवं अरविंद कुमार पंचायत समिति रेवदर ने मनहर विश्नोई के व्यक्तित्व एवं उनकी मिलनसारिता पर फोकस किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वही कार्यक्रम में बेहतरीन मंच संचालन लक्ष्मीलाल जीनगर ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ रेवदर, पंचायत समिति कार्मिक रेवदर, सरपंच संघ रेवदर सहित कई साथियों ने उपहार भेंट किए।
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम, प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, उपप्रधान उर्मिला आत्माराम वैष्णव, भवानी सिंह सरपंच भटाणा, लेहराराम भाट सरपंच सोरड़ा,पामेरा सरपंच प्रवीणा गर्ग, अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत, उड़वारिया सरपंच जेताराम चौधरी, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, मण्डार सरपंच परबत सिंह, हीराराम भाट सेवानिवृत्त अतिरिक्त विकास अधिकारी रेवदर, भरत सिंह वाघेला अतिरिक्त विकास अधिकारी रेवदर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर, जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, युवा भाजपा नेता गणपत सिंह निम्बोडा, सिरोड़ी सरपंच शैतानसिंह देवड़ा, कृष्णवीर सिंह देवड़ा रोहुआ, ड़बाणी सरपंच केपी सिंह देवड़ा, हीरसिंह बीका जेतावाड़ा, पंचायत समिति सदस्य तख्त सिंह देवड़ा, सुरताराम देवासी, राजेंद्र सिंह अनादरा, उपसरपंच हरणी अमरापुरा बलवंत सिंह देवड़ा, डाक दिनेश कुमार प्रजापत, प्रभाराम गुलाबगंज सरपंच प्रतिनिधि,मालगांव वार्ड पंच भंवरसिंह, गुलाबगंज वार्ड पंच गोपाल मेघवाल, नरसाराम माली अनादरा सुलतान सिंह देवड़ा थल, मगसिंह जीरावल, अर्जुनसिंह परमार अनादरा ,गोविन्द कुमार मेघवाल मालीपुरा, अर्जुनसिंह देवल रोहुआ, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, रतन सिंह देवड़ा, लक्ष्मीलाल जीनगर, श्रवण कुमार, महेंद्र कुमार खंडेलवाल, गोविन्द सैनी, प्रकाश देवासी, रतनदीप सिंह राव, कृष्णलाल राणा, पवन ओसवाल, राजकुमार, राजेश कुमार,प्रभुराम देवासी, रमेश प्रजापत,कन्हैया लाल लखारा, प्रवीण कुमार सुथार,कमलेश पुरोहित,डूंगर सिंह, हितेश कुमार, दिग्वेंद्र सिंह, सहदेव कुमार,अर्जुन कुमार,कानाराम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने बताया कि इस क्षेत्र के लोगों ने मुझे बहुत प्यार, स्नेह दिया है इसे मैं हमेशा दिलों में संजोए रखूंगा।
उन्होंने इस दौरान नवपदस्थापित विकास अधिकारी आवड़दान चारण से कहा कि यहाँ के लोग काफी अच्छे है आप भी इन्हें सहयोग करे एवं सहयोग प्राप्त करें।
नवीन विकास अधिकारी आवड़दान चारण ने भरोसा दिलाया कि वे सबका साथ एवं सबका विश्वास जीतेंगे। नवीन विकास अधिकारी आवड़दान चारण का भी माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में लेखा अधिकारी अशोक कुमार एवं साथियों ने विकास अधिकारी मनहर विश्नोई को सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर स्वागत किया एवं विदाई दी