मण्डार। श्री क्षत्रिय घांची समाज मण्डार के द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री सांवलिया जी के आरटीओ चेक पोस्ट के पास स्थित मंदिर की वर्षगांठ कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया।
जिसमें कल 6 मई शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हुआ वही आज सुबह शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जो श्री सांवलिया मंदिर परिसर से तीन रास्ता, जीनगर बाजार, महावीर स्टोर, मुख्य बाजार, बस स्टैंड होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। रास्ते में घांची समाज के बंधुओं द्वारा डीजे की धुन पर धार्मिक गानों पर जमकर आनंद लिया।
कार्यक्रम में विधायक जगसीराम कोली, सरपंच परबत सिंह एवं थानाधिकारी अशोक सिंह चारण आदि का आतिथ्य रहा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
विधायक जगसीराम कोली ने घांची समाज बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा जरूरी है इसलिए शिक्षा पर ज्यादा जोर देवें। साथ ही उन्होंने घांची समाज का आभार व्यक्त किया कि समाज ने हमेशा मेरा सहयोग किया है। उन्होंने हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
कार्यक्रम में समाज के उन लोगों का भी सम्मान किया गया,जिन्होंने समाजहित के कार्य में अर्थ का सहयोग किया हैं। कार्यक्रम में घांची समाज के सभी समाजबंधु उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा।
इस दौरान कांस्टेबल चुन्नीलाल माली का यातायात व्यवस्था में सहयोग रहा। कार्यक्रम में आए पत्रकार बंधुओं का भी साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। कोरोना काल के बाद यह पहला कार्यक्रम था जिसमें समाजबंधुओं ने तन मन और धन से सहयोग किया।