मंडार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।
मुख्य अतिथि सरपंच परबतसिंह देवड़ा व विशिष्ट अतिथि उपसरपंच देवीसिंह देवड़ा, पंचायत समिति सदस्य प्रागाराम कोली, बाबूलाल जोशी रहे। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में अतिथियों एवं भामाशाहों का साफा व माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों को प्रोत्साहन कर नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच संचालन कालूराम रावल ने किया।
मीडिया प्रभारी रामनिवास मोठसरा ने बताया कि इस मौके पर प्रधानाचार्य चतराराम माली, हीरालाल गहलोत, नटवरलाल, बदामी राव, चेतन कुमार, भूराराम मेघवाल, कमला बिश्नोई, ठाकरसी गुर्जर, सतीश जोशी, फोजाराम रावल, कालूराम जीनगर, मधु, नर्बदा सुथार, उर्मिला शर्मा, हीना गुरु, कन्हैयालाल गर्ग, बालिका विद्यालय प्रधानाचार्या उर्मिला परिहार, भामाशाह मफतलाल बुनकर, श्रीमती निदा कौशर, ईनायत अली, जैसाराम मेघवाल, अमराराम बुनकर, मोहनलाल गर्ग, विशाल मेघवाल, मुकेश कुमार, मणि सोलंकी, राधिका, नीलेश भाई मोदी,ललित कुमार वार्ड पंच, गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविंद भाई आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी मीडिया बंधुओं का विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। वही सेवाभावी सहायक कर्मचारी मणिदास संत का भी विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। गौरतलब है कि इनका कुछ माह बाद रिटायरमेंट हैं।